भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय - भारत सरकार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान की स्‍थापना देश में चिकित्‍सा शिक्षा के उच्‍च मानदण्‍ड प्रदर्शित करने के लिए दूसरी सभी शाखाओं में स्‍नातक और स्नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा में अध्‍यापन के प्रतिमान विकसित करने; स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकलाप की सभी महत्‍वपूर्ण शाखाओं के कार्मिकों के लिए उच्‍चतम कोटि की शैक्षणिक सुविधाएँ एक ही स्‍थान पर लाने; तथा स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्‍य से संसद के अधिनियम द्वारा एक राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान के रूप में की गई थी।

     इस संस्‍थान में अध्‍यापन, अनुसंधान और रोगी परिचर्या के लिए व्‍यापक सुविधाएँ हैं। अधिनियम में यथा-उपबंधित एम्‍स स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर दोनों में चिकित्‍सीय और परा-चिकित्‍सीय पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है और अपनी स्‍वयं की डिग्री देता है। 12 विषयों में अध्‍यापन तथा अनुसंधान किए जाते हैं। चिकित्‍सा अनुसंधान के क्षेत्र में एम्‍स अग्रणी है और एक ही वर्ष में इसके संकाय तथा अनुसंधानकर्ताओं द्वारा 600 से अधिक अनुसंधान प्रकाशन किए गए हैं। एम्‍स नर्सिंग कॉलेज भी संचालित करता है और बी.एससी (हॉनर्स) नर्सिंग पोस्‍ट-सर्टिफिकेट डिग्रियों के लिए छात्रों को प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।

एम्‍स के उद्देश्‍य:

  • स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा की सभी शाखाओं में अध्‍यापन के पैटर्न को विकसित करना ताकि भारत में चिकित्‍सा शिक्षा के उच्‍च मानकों को प्रदर्शित किया जा सके।
  • स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकलापों की सभी महत्‍वूपर्ण शाखाओं में कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए उच्‍चतम स्‍तर की चिकित्‍सा सुविधाएं एक स्‍थान पर लाना।
  • स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा की आत्‍मनिर्भरता प्राप्‍त करना।

एम्‍स के काम-काज:

  • चिकित्‍सा और संबद्ध भौतिकीय जैव विज्ञान में स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर अध्‍यापन
  • नर्सिंग और दंत चिकित्‍सा शिक्षा
  • शिक्षा में नवाचार
  • देश में चिकित्‍सा शिक्षक तैयार करना
  • चिकित्‍सा तथा संबद्ध विज्ञान में अनुसंधान
  • स्‍वास्‍थ्‍य परिचर्या: निवारक, प्रोत्‍साहक तथा उपचारात्‍मक; प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक
  • समुदाय आधारित शिक्षण और अनुसंधान।